Thursday, May 9, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अंशुमान सिंह राजपूत और काजल राघवानी की जोड़ी वाली फिल्म "बड़की बहू छोटकी बहू" ने मचाया गजब धूम.... 2) शुरू होने जा रहा है,काकोरी एक्शन का शताब्दी वर्ष .... 3) खतरों के खिलाड़ी 14 में भाग लेने पर अंकित गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रोहित शेट्टी के साथ मीटिंग हुई थी लेकिन….... 4) रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण संग तलाक की खबरों पर लगाया विराम.... 5) बिकवाली से शेयर बाजार में आया भूचाल, सेंसेक्स ने लगाया 1000 से अधिक अंकों का गोता.... 6) कांस फिल्म फेस्टिवल में चुनी गई उत्तराखंड की फिल्म ‘हमारे बारह’.... 7) एस्ट्राजेनेका दुनिया भर से वापस लेगी अपनी कोविड वैक्सीन… ये बताई वजह....
“फोन टैपिंग मामले में एनसीपी नेता एकनाथ खड़से से मुंबई पुलिस करेगी पूछ्ताछ” / पायल शुक्ला
Thursday, April 7, 2022 - 2:55:06 PM - By पायल शुक्ला

“फोन टैपिंग मामले में एनसीपी  नेता एकनाथ खड़से से मुंबई पुलिस करेगी पूछ्ताछ” / पायल शुक्ला
पूर्व महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य एकनाथ खड़से
मुंबई पुलिस ने अवैध फोन टैपिंग मामले में सीनियर आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के विरुद्ध दर्ज मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से से बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार को उपस्थित होने को कहा है।
एकनाथ खडसे एनसीपी के बड़े नेता हैं, जिनका फोन टैप करने का आरोप आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला पर लगाया गया है। वहीं खडसे के अलावा शिवसेना नेता संजय राउत का भी फोन टैप किया गया था। जिसे लेकर ये पूरी जांच चल रही है। महा विकास आघाडी सरकार बनने से पहले ये फोन टैपिंग हुई थी। आरोप है कि दो बार दोनों नेताओं के फोन टैप किए गए। तब आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला राज्य के खुफिया विभाग की चीफ़ हुआ करती थीं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव जैन की शिकायत पर कानून की कई धाराओं में रश्मि शुक्ला के विरुद्ध कोलाबा पुलिस थाने में मार्च में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जैन का आरोप था कि शुक्ला ने खड़से, भाजपा के एक पूर्व नेता और शिवसेना के सांसद संजय राउत के फोन नंबर को सर्विलांस पर रखा।

इस फोन टैपिंग मामले को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति कापी गरमा गई थी। पुलिस का कहना है कि रश्मि शुक्ला पूछताछ में सवालों का जवाब नहीं दे रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, शुक्ला कोई भी साफ उत्तर अपने जवाब में नहीं दे रही थीं। आईपीएस अधिकारी शुक्ला का पुलिस को जांच में सहयोग नहीं करने के चलते अब हाईकोर्ट में अगली सुनवाई के दौरान पुलिस उनकी ज़मानत याचिका का विरोध करेंगे। रश्मि शुक्ला को गिरफ़्तारी से कोर्ट की तरफ से प्रोटेक्शन मिला है।