Saturday, April 27, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी की ग़ज़ल
Thursday, September 28, 2023 - 12:17:17 AM - By सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

 सलीम बस्तवी अज़ीज़ी की  ग़ज़ल
सलीम बस्तवी
किस क़दर इस ज़िंदगी के रास्ते दुश्वार है,
फूल से ज़्यादा हमारी ज़िंदगी में खार हैं ।

क्या कहेंगे आप इस बदले हुए हालात पर,
जो हमें बर्बाद करने पर यहां तैयार हैं ।

नफरतों की आग में झुलसा है जिनसे यह चमन,
जाके उनसे पूछिए क्या वोह कभी गमखोवार हैं ।

जो नेजाम ए हिन्द को अब कर रहे हैं तार तार,
हमको तो लगता है कि वोह ज़ेहन से बीमार हैं ।

नफसी नफसी का है आलम, सांस भी रुकने को है,
और, उसपे यह सितम कि हम यहां गद्दार हैं ।

दंग रह जायेंगी आंखें देखकर मंज़र, सलीम,
कैसे कैसे इस सियासत के यहां फनकार हैं ।