Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
LAC पर बदल चुके हैं रूल्स ऑफ इंगेजमेंट, ITBP के जवानों को पूर्वी लद्दाख में दी जा रही है फायरिंग की ट्रैनिंग
Tuesday, September 22, 2020 - 7:47:54 PM - By न्यूज डेस्क

सांकेतिक चित्र
गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद एलएसी पर रूल ऑफ इंगेजमेंट अब बदल चुके हैं. यानि जिस लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल पर पिछले 45 साल में कभी फायरिंग नहीं हुई थी अब वहां पिछले एक महीने में चार बार फायरिंग की अलग अलग घटनाएं सामने आ चुकी हैं. यही वजह है कि पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर आईटीबीपी के जवानों को फायरिंग की ड्रिल सीखाई जा रही है. एबीपी न्यूज की टीम भी आईटीबीपी के एक ऐसे ही फॉरवर्ड ट्रैनिंग कैंप पहुंची जहां से जवानों को एलएसी पर कूच करने की तैयारी की जा रही थी.


पूर्वी लद्दाख में इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस यानि आईटीबीपी के एक फॉरवर्ड ट्रैनिंग कैंप में एबीपी न्यूज की टीम पहुंची तो पाया कि वहां पर जवान एलएसी पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले उन्हें फिट बनाया जा रहा था और एलएसी पर चीनी सैनिकों को परास्त करने की फाइनल ट्रैनिंग दी जा रही थी. क्योंकि इसके बाद पूर्वी लद्दाख से सटी 826 किलोमीटर लंबी एलएसी पर ट्रेनिंग नहीं चीनी सैनिकों से सीधे दो-दो हाथ होने की नौबत आ सकती है.