Friday, July 4, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
फेसबुक दुनिया के शीर्ष 10 ब्रैंड से हुआ बाहर, एप्पल पहले स्थान पर
Sunday, October 20, 2019 2:21:24 AM - By न्यूज डेस्क

प्रतीकात्मक चित्र
फेसबुक ने दुनिया के शीर्ष 10 ब्रैंडों की सूची से बाहर हो गया है। वैश्विक ब्रैंड कंसल्टेंसी 'इंटरब्रैंड' की वर्ल्ड की बेस्ट 100 ब्रैंडों की वार्षिक रैंकिंग में फेसबुक को टॉप 10 में स्थान नहीं मिला है।

फेसबुक ने दुनिया के शीर्ष 10 ब्रैंडों की सूची से बाहर हो गया है। वैश्विक ब्रैंड कंसल्टेंसी 'इंटरब्रैंड' की वर्ल्ड की बेस्ट 100 ब्रैंडों की वार्षिक रैंकिंग में फेसबुक को टॉप 10 में स्थान नहीं मिला है। फेसबुक की रैंकिंग 8वें स्थान से गिरकर 14वें पायदान पर आ गई है। गोपनीयता घोटालों और साल-दर-साल की जांच से प्रभावित होने के चलते ऐसा हुआ है। 100 सर्वश्रेष्ठ ब्रैंडों की सूची में पहला स्थान एप्पल का है, इसके बाद गूगल और अमेजन का नाम आता है। माइक्रोसॉफ्ट इस सूची में चौथे, कोका कोला पांचवें और सैमसंग छठे स्थान पर है।

सातवें स्थान पर टोयोटा, मर्सिडीज आठवें, मैकडॉनल्ड्स नौवें और डिज्नी 10वें स्थान पर है। इस बीच अमेरिका की एक अदालत ने फेसबुक की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उस पर इलिनोइस के नागरिकों के फेशियल रिकग्निशन संबंधी डाटा के कथित दुरुपयोग के खिलाफ 3500 करोड़ डॉलर क्लास-एक्शन मुकदमा दायर किया गया था। सैन फ्रांसिस्को में नौ सर्किट वाले न्यायाधीशों की तीन न्यायाधीशीय पैनल ने फेसबुक की याचिका को खारिज कर दिया है। अब मामले की सुनवाई तभी होगी, जब सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप करेगा