Friday, May 10, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अंशुमान सिंह राजपूत और काजल राघवानी की जोड़ी वाली फिल्म "बड़की बहू छोटकी बहू" ने मचाया गजब धूम.... 2) शुरू होने जा रहा है,काकोरी एक्शन का शताब्दी वर्ष .... 3) खतरों के खिलाड़ी 14 में भाग लेने पर अंकित गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रोहित शेट्टी के साथ मीटिंग हुई थी लेकिन….... 4) रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण संग तलाक की खबरों पर लगाया विराम.... 5) बिकवाली से शेयर बाजार में आया भूचाल, सेंसेक्स ने लगाया 1000 से अधिक अंकों का गोता.... 6) कांस फिल्म फेस्टिवल में चुनी गई उत्तराखंड की फिल्म ‘हमारे बारह’.... 7) एस्ट्राजेनेका दुनिया भर से वापस लेगी अपनी कोविड वैक्सीन… ये बताई वजह....
गोरक्षक मामला: सुप्रीम कोर्ट का केंद्र और 6 राज्यों को नोटिस, 3 हफ्ते में मांगा जवाब
Friday, April 7, 2017 1:35:55 PM - By एजेंसी

SC का 6 राज्यों को नोटिस, पूछा-ऐसे गोरक्षक संगठनों पर बैन क्यों न लगाएं
सुप्रीम कोर्ट ने गोरक्षा के नाम पर देश में बढ़ रही हिंसा के मामले में शुक्रवार को केंद्र सहित छह राज्यों- राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और झारखंड की सरकारों को नोटिस जारी किया है. इन सभी से तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा गया है.

एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने सभी पक्षों से पूछा है कि क्यों न गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वाले समूहों को प्रतिबंधित कर दिया जाए. मामले की अगली सुनवाई अब तीन मई को होगी. शीर्ष कोर्ट में यह याचिका महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला के भाई तहसीन ने दायर की है. उन्होंने कहा है कि गोरक्षा के नाम पर सक्रिय समूहों की हिंसा इतनी बढ़ गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद इन पर टिप्पणी करनी पड़ी. प्रधानमंत्री ने ऐसे लोगों को ‘सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने वाला’ कहा है.

याचिका में पिछले दो साल में गोरक्षा के नाम पर हुई करीब 10 वारदातों का हवाला दिया गया है. इसमें 2015 में उत्तर प्रदेश के दादरी कांड, गुजरात के ऊना में पिछले साल दलितों पर हुए हमले और अभी हाल में अलवर एक व्यक्ति की हत्या का विशेष जिक्र है. गौरतलब है कि अलवर में गो-तस्करी का आरोप लगाते हुए 10-12 लोगों ने 55 साल के पहलू खां नाम के एक व्यक्ति की पिटाई कर दी थी. इससे उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी सभी पसलियां टूट गई थीं और फेफड़ों में खून जमा हो गया था.

कल इसकी गूंज संसद में भी सुनाई पड़ी थी जिसपर जमकर हंगामा मचा था. दोनों सदनों में विपक्ष ने सरकार से जवाब की मांग की. इस पर राजनाथ ने लोकसभा में जांच का आश्वासन दिया. इसे लेकर आज भी राज्यसभा में हंगामा हुआ. जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी राज्य हरियाणा के रहने वाले 15 लोग छह गाड़ियों में गायों को लेकर जा रहे थे. बहरोड के पास इन लोगों पर हमला कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि पहलू खान और उनके चार साथियों ने गाय खरीदने संबंधी दस्‍तावेज भी पेश किए लेकिन इसके बावजूद उनकी पिटाई कर दी गई. स्‍थानीय बहरोड पुलिस ने बताया कि विश्‍व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल से संबंधित गोरक्षकों की भीड़ ने शनिवार को राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के पास जगुआस क्रॉसिंग के पास इन गाडि़यों को रोक लिया.