Monday, April 28, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) ख्वाब,मेहनत और जूनून की एक मिसाल है,रितेश नारायण .... 2) पहलगाम आतंकी हमले का धनबाद कनेक्शन! .... 3) सिंपल सी:डिंपल सिंह .... 4) The Family Man 3 में इस पुराने किरदार की हुई एंट्री.... 5) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई केसरी 2.... 6) अमेरिका के 22 MQ-9 बाहुबली ड्रोन गिराकर हूतियों ने दिखाया दम, यमनी गुट ने कैसे तैयार किया एयर डिफेंस?.... 7) यूक्रेन में रूसी मिसाइलों का कहर, 6 बच्चों समेत 9 की मौत....
The Family Man 3 में इस पुराने किरदार की हुई एंट्री
Friday, April 25, 2025 8:45:53 PM - By News Desk

जयदीप अहलावत
मनोज बाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन इस समय सबसे ज्यादा चर्चित सीरीज में से एक है. दो हिट सीजन के बाद फैंस बेसब्री से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. ओटीटी लवर्स यह जानने के लिए बेताब हैं कि वेब सीरीज कब रिलीज होगी. फिलहाल मेकर्स की ओर से स्ट्रीमिंग डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इसी बीत जयदीप अहलावत ने खुलासा किया कि पॉपुलर चेल्लम सर वापसी करने के लिए तैयार हैं. भले ही वह सिर्फ एक सहायक किरदार है, लेकिन उनकी एक्टिंग दर्शकों को दीवाना बनाती है.
टाइम्स नाउ के साथ एक इंटरव्यू में, जयदीप अहलावत ने शेयर किया, “जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न की उम्मीद करें. दांव पागलपन से भरे हैं और कॉमेडी भी काफी जबरदस्त होने वाली है. एक और मजेदार बात यह है कि चेल्लम सर वापस आ गए हैं. मुझे लगता है कि फैंस इस रोलरकोस्टर राइड का मजा जरूर उठाएंगे. हमने शो की आत्मा को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत की है.”