Friday, April 19, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार
Wednesday, February 7, 2024 12:28:57 AM - By News Desk

Symbolic Picture
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री गौहर इजाज ने मंगलवार को कहा कि सरकार सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर 8 फरवरी को इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने पर विचार कर रही है, अगर उसे किसी जिले या प्रांत से अनुरोध मिलता है तो।

कार्यवाहक सूचना मंत्री मुर्तजा सोलांगी के साथ इस्लामाबाद में एक प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा, अभी तक किसी भी स्थान पर इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

एक दिन पहले, सोलांगी ने 8 फरवरी को इंटरनेट बंद करने की संभावना से इनकार करते हुए कहा था कि स्थानीय प्रशासन के पास कानून और व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर इंटरनेट बंद करने का निर्णय लेने का अधिकार है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब तक ऐसी कोई स्थिति सामने नहीं आई है।

रविवार को, कार्यवाहक बलूचिस्तान सूचना मंत्री जान अचकजई ने घोषणा की कि चुनाव के दिन प्रांत के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से प्रतिबंधित रहेगी।

एजाज ने आज कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि सरकार बिना किसी जनहानि के शांतिपूर्ण चुनाव कराने का प्रयास कर रही है।

गृह मंत्री ने कहा कि सरकार तीन लेयर में सुरक्षा मुहैया कराएगी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, कमांडो को कम से कम समय में जवाबी कार्रवाई के लिए बलूचिस्तान में तैनात किया जाएगा।