Monday, April 28, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) ख्वाब,मेहनत और जूनून की एक मिसाल है,रितेश नारायण .... 2) पहलगाम आतंकी हमले का धनबाद कनेक्शन! .... 3) सिंपल सी:डिंपल सिंह .... 4) The Family Man 3 में इस पुराने किरदार की हुई एंट्री.... 5) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई केसरी 2.... 6) अमेरिका के 22 MQ-9 बाहुबली ड्रोन गिराकर हूतियों ने दिखाया दम, यमनी गुट ने कैसे तैयार किया एयर डिफेंस?.... 7) यूक्रेन में रूसी मिसाइलों का कहर, 6 बच्चों समेत 9 की मौत....
बिहार के मधुबनी समेत छह शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, नीतीश कैबिनेट में लगी 34 एजेंडों पर मुहर
Friday, April 25, 2025 7:46:10 PM - By News Desk

नीतीश कुमार
इस बैठक में सबसे अहम फैसला प्रदेश के छह जिलों मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मिकीनगर, भागलपुर और सहरसा में हवाई अड्डे निर्माण की संभावनाओं को लेकर लिया गया. इन जिलों में एयरपोर्ट बन पाएंगे या नहीं, इसके लिए विस्तृत अध्ययन कराया जाएगा. इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), नई दिल्ली को जिम्मेदारी दी गई है. राज्य सरकार ने इस अध्ययन के लिए 2 करोड़ 43 लाख 17 हजार 676 रुपए की राशि स्वीकृत की है.
राज्य के 8 जिलों में खुलेंगे डिग्री कॉलेज
इसके अलावा, मुख्यमंत्री की विकास यात्रा के दौरान किए गए वादों को पूरा करते हुए राज्य के आठ जिलों मधुबनी, गोरौल, शाम्हों, इमामगंज, अधौरा, कटोरिया, असरगंज और चकाई में नए डिग्री कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है. इन कॉलेजों के संचालन के लिए कुल 526 पदों की स्वीकृति दी गई है, जिसमें 422 शिक्षक और 104 शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल हैं. प्रत्येक कॉलेज में एक प्रधानाचार्य की भी नियुक्ति होगी.
8 अप्रैल को हुई बैठक में 27,000 से अधिक नई नियुक्तियों को मिली थी हरी झंडी
शिक्षा के क्षेत्र में यह फैसला राज्य के युवाओं को उच्च शिक्षा के नए अवसर उपलब्ध कराएगा और स्थानीय स्तर पर शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करेगा. इससे पहले 8 अप्रैल को हुई पिछली कैबिनेट बैठक में भी राज्य सरकार ने 27,000 से अधिक नई नियुक्तियों को हरी झंडी दी थी. जिससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. गौरतलब है कि यह बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित हुई. पूर्व निर्धारित समय शाम 4 बजे के बजाय, इसे सुबह 11 बजे ही शुरू कर दिया गया. सभी विभागों को पहले ही इसकी तैयारी के निर्देश दिए गए थे.