Monday, April 28, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) ख्वाब,मेहनत और जूनून की एक मिसाल है,रितेश नारायण .... 2) पहलगाम आतंकी हमले का धनबाद कनेक्शन! .... 3) सिंपल सी:डिंपल सिंह .... 4) The Family Man 3 में इस पुराने किरदार की हुई एंट्री.... 5) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई केसरी 2.... 6) अमेरिका के 22 MQ-9 बाहुबली ड्रोन गिराकर हूतियों ने दिखाया दम, यमनी गुट ने कैसे तैयार किया एयर डिफेंस?.... 7) यूक्रेन में रूसी मिसाइलों का कहर, 6 बच्चों समेत 9 की मौत....
6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड
Friday, September 13, 2024 9:05:42 AM - By News Desk

Symbolic Picture
नई दिल्ली। आज के समय में नौकरी को लेकयहां पर एक कर्मचारी 6 साल की लम्बी छुट्टी पर गया और उसे अवार्ड से सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार स्पेन में जोकिन गर्सिया नाम के एक सरकारी कर्मचारी जो कि पिछले 6 सालों से छुट्टी पर था उसे लंबी नौकरी के लिए सम्मानित किया गया।
दरअसल, हुआ यूं की 69 वर्षीय जोकिन ने उसके डिपार्टमेंट के बॉसेस के बीच हुई गलतफहमी का फायदा उठाकर 6 साल तक ज्यादातर ऑफिस आया ही नहीं आया। लेकिन जब अवार्ड देने के दौरान जांच हुई तो सबको मालूम हुआ कि जोकिन तो सालों से ऑफिस ही नहीे आ रहा। जिसके बाद जोकिन पर इसके लिए 27 हजार यूरो का फाइन लगाया है। र सभी कर्मचारी सतर्क रहते हैं। नौकरी चाहे सरकारी हो या प्राइवेट। जहां तक नौकरी में छुियों की बात है तो आपने देखा होगा कि आपका बॉस चाहता है कि आप अधिक से अधिक समय ऑफिस में बिताएं ताकि समय पर काम हो। कोई भी कर्मचारी अगर बॉस से लम्बी छुट्टी पर जाने के बारे में बताता है तो बòास को गुस्सा आता है और बॉस गुस्सा होकर इसके लिए आपको उचित दण्ड भी दे सकता है। लेकिन आपको बता दें कि स्पेन में एक मामला इससे उल्टा आया है।