Saturday, April 27, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
असम में बाढ़ का कहर, भूस्खलन के वजह से जिलों का संपर्क टूटा
Tuesday, May 17, 2022 1:43:40 PM - By पायल शुक्ला

हाफलांग रेलवे स्टेशन पर बाढ़ के चलते डूबे ट्रेन
असम में लगातार बारिश के वजह से २० जिलों में बाढ़ आ गई जिसके वजह से २ लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए है। भूस्खलन के वजह से पहाड़ी जिला दिमा हसाओ राज्य के बाकी हिस्सों से कट गया है, लखीमपुर, नगांव, होजाई जिलों में सड़क व पुल क्षतिग्रस्त हो गया है । बाढ़ के कारण जनजीवन पर व्यापक असर हुआ है। २० जिलों में से आए बाढ़ के कारण लगभग ६५२ गांव त्रस्त है जबकि १,९७,२४८ लोगों पर इसका बुरा असर हुआ।
बता दें कि बाढ़ के वजह से कछार जिले में दो मौतें हुई जबकि भूस्खलन के कारण दिमा हसाओ में तीन मौतें दर्ज की गई। डिमा हसाउ जिले में बाढ़ से रेलवे लाइन बह गई। खबर हैं कि पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की वजह से पटरियों के नीचे की जमीन धंस गई और स्टेशनों पर पटरियां जलमग्न हो गई हैं। वही हाफलांग रेलवे स्टेशन पर बाढ़ के वजह से ट्रेन डूब गई और ट्रेन के कोच भी पलट गये। बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए कछार जिला प्रशासन ने ५५ राहत शिविर और १२ वितरण केंद्र स्थापित किए हैं जिसमें लगभग ३२,९५९ लोगों ने शरण ली है।