Monday, April 28, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) ख्वाब,मेहनत और जूनून की एक मिसाल है,रितेश नारायण .... 2) पहलगाम आतंकी हमले का धनबाद कनेक्शन! .... 3) सिंपल सी:डिंपल सिंह .... 4) The Family Man 3 में इस पुराने किरदार की हुई एंट्री.... 5) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई केसरी 2.... 6) अमेरिका के 22 MQ-9 बाहुबली ड्रोन गिराकर हूतियों ने दिखाया दम, यमनी गुट ने कैसे तैयार किया एयर डिफेंस?.... 7) यूक्रेन में रूसी मिसाइलों का कहर, 6 बच्चों समेत 9 की मौत....
मुंबई में दंगे भड़काने की झूठी शिकायत करने के आरोप में शख्स गिरफ्तार
Thursday, September 14, 2023 11:46:47 AM - By Crime Desk

PFI
मुंबई पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को लेकर कथित तौर पर झूठी शिकायत दर्ज कराने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रतिबंधित संगठन PFI के सदस्य शहर में दंगे भड़काने की योजना बना रहे हैं। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय अफसर खान के रूप में हुई, जिसे 'MD अफसर' के नाम से भी जाना जाता है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। अधिकारी अब केस के सिलसिले में उसके भाई अख्तर की तलाश कर रहे हैं।

चेंबूर के पोस्ट ऑफिस से भेजी गई थीं चिट्ठियां

बता दें कि भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन को चिट्ठी के जरिए एक के बाद एक कई शिकायतें भेजीं, जिसमें PFI से जुड़े लगभग 19 से 20 लोगों द्वारा मुंबई के भीतर दंगे या सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की एक भयावह साजिश का आरोप लगाया गया था। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपनी जांच को तेज कर दिया। भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन से जुड़े एंटि-टेररिज्म दस्ते की यूनिट ने काफी बड़े स्तर पर जांच की और पाया कि ये सभी चिट्ठियां चेंबूर में स्थित पोस्ट ऑफिस से भेजी गई थीं।

लड़के से चिट्ठियां भिजवाता था आरोपी
पुलिस को जांच के दौरान एक नाबालिग लड़के के बारे में पता चला जो इन चिट्ठियों को पोस्ट ऑफिस लेकर आया करता था। लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ में पता चला कि ये चिट्ठियां उसे अफसर खान नाम का शख्स दिया करता था, और बदले में वह पैसे लिया करता था। दूसरी तरफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच करते हुए अफसर खान को पकड़ने के लिए टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। खान पर IPC की धारा 505 (हानिकारक अफवाहें फैलाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया गया है।