Monday, April 28, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) ख्वाब,मेहनत और जूनून की एक मिसाल है,रितेश नारायण .... 2) पहलगाम आतंकी हमले का धनबाद कनेक्शन! .... 3) सिंपल सी:डिंपल सिंह .... 4) The Family Man 3 में इस पुराने किरदार की हुई एंट्री.... 5) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई केसरी 2.... 6) अमेरिका के 22 MQ-9 बाहुबली ड्रोन गिराकर हूतियों ने दिखाया दम, यमनी गुट ने कैसे तैयार किया एयर डिफेंस?.... 7) यूक्रेन में रूसी मिसाइलों का कहर, 6 बच्चों समेत 9 की मौत....
जम्मू कश्मीर में 4 संदिग्धों की तलाश में सुरक्षाबल, सर्च ऑपरेशन जारी
Friday, April 25, 2025 8:12:19 PM - By News Desk

सुरक्षा बल
जम्मू कश्मीर में 4 संदिग्धों का तलाश में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कठुआ जिले चन्नी इलाके में एक महिला ने चार संदिग्धों को देखने का दावा किया. इलाके के लोगों ने इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. सुरक्षाबलों ने जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पूरे इलाके की सुरक्षा बल जांच कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कठुआ के चन्नी इलाके में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसने एक जगह चार संदिग्धों को देखा है. उनमें से तीन शख्स बैठे थे जबकि एक शख्स खड़ा होकर आपस में बात कर रहे थे. महिला से मिली जानकारी के बाद तत्काल हरकत में आते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है.
अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास दिखने का दावा
महिला की ओर से दी गई जानकारी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत सुरक्षा बल पूरे इलाके की तलाशी अभियान चला रहे है. आस-पास के इलाकों को भी खंगाला जा रहा है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर यह सर्च अभियान हो रहा है वहां से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर काफी पास है. पहले भी यहां से आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं.
उधमपुर के जंगल, राजौरी, पुंछ में भी फरार आतंकवादियों की हो रही तलाश
इससे इतर जम्मू कश्मीर में फरार तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बल जोर शोर से तलाशी अभियान चला रहे हैं. शुक्रवार को दूसरे दिन भी सर्च अभियान जारी रहा. सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान के तहत मजबूत घेराबंदी की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बल उधमपुर जिले के वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रहे हैं, जहां आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है. इसके अलावा किश्तवाड़, कठुआ, राजौरी और पुंछ के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. तलाशी को लेकर एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया “सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के विशेष जवानों का डुडु-बसंतगढ़ में तलाशी अभियान जारी है. फरार आतंकियों को दबोचने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.”