Monday, April 28, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) ख्वाब,मेहनत और जूनून की एक मिसाल है,रितेश नारायण .... 2) पहलगाम आतंकी हमले का धनबाद कनेक्शन! .... 3) सिंपल सी:डिंपल सिंह .... 4) The Family Man 3 में इस पुराने किरदार की हुई एंट्री.... 5) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई केसरी 2.... 6) अमेरिका के 22 MQ-9 बाहुबली ड्रोन गिराकर हूतियों ने दिखाया दम, यमनी गुट ने कैसे तैयार किया एयर डिफेंस?.... 7) यूक्रेन में रूसी मिसाइलों का कहर, 6 बच्चों समेत 9 की मौत....
नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर हुआ आसान
Friday, April 25, 2025 8:03:00 PM - By News Desk

ईपीएफओ
नौकरी बदलने वालों के लिए ईपीएफओ (EPFO) ने बड़ी राहत दी है. अब पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया और भी आसान कर दी गई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक नई सॉफ्टवेयर व्यवस्था लागू की है, जिससे अब पीएफ खाते को एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस में ट्रांसफर करने में नियोक्ता की मंजूरी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ईपीएफओ ने नौकरी बदलने पर पीएफ खाता स्थानांतरण प्रक्रिया को सरल बना दिया है. अब अधिकतर मामलों में नियोक्ता की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी. संशोधित फॉर्म-13 सॉफ्टवेयर के जरिए स्वचालित ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी, जिससे 1.25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा और प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सकेगी.