Monday, April 28, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) ख्वाब,मेहनत और जूनून की एक मिसाल है,रितेश नारायण .... 2) पहलगाम आतंकी हमले का धनबाद कनेक्शन! .... 3) सिंपल सी:डिंपल सिंह .... 4) The Family Man 3 में इस पुराने किरदार की हुई एंट्री.... 5) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई केसरी 2.... 6) अमेरिका के 22 MQ-9 बाहुबली ड्रोन गिराकर हूतियों ने दिखाया दम, यमनी गुट ने कैसे तैयार किया एयर डिफेंस?.... 7) यूक्रेन में रूसी मिसाइलों का कहर, 6 बच्चों समेत 9 की मौत....
पहलगाम आतंकी हमले का धनबाद कनेक्शन!
Sunday, April 27, 2025 - 2:02:18 AM - By News Desk

पहलगाम आतंकी हमले का धनबाद कनेक्शन!
symbolic image
धनबाद-पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है. इस बीच झारखंड एटीएस ने शनिवार को धनबाद में बड़ी कार्रवाई की है. छापामारी के क्रम में एटीएस ने एक युवती समेत चार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें धनबाद के गुलफाम हसन, आयान जावेद, शहजाद आलम और शबनम परवीन शामिल हैं. इनके पास से दो पिस्टल, 12 कारतूस, मोबाइल, लैपटॉप, प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज/पुस्तक बरामद किए गए हैं. एटीएस रांची में आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
झारखंड एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि HuT (HIZB UT-TAHRIR), AQIS (Al-Qaeda in Indian Subcontinent), ISIS एवं अन्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ लोग झारखंड के अन्य युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़कर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों के जरिए उन्हें गुमराह कर रहे हैं. धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं. इस सूचना की जांच करने के दौरान यह बात सामने आयी कि इन संगठनों से संबंधित व्यक्तियों द्वारा धनबाद जिले में अवैध आर्म्स का व्यापार एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है.