Monday, April 28, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) ख्वाब,मेहनत और जूनून की एक मिसाल है,रितेश नारायण .... 2) पहलगाम आतंकी हमले का धनबाद कनेक्शन! .... 3) सिंपल सी:डिंपल सिंह .... 4) The Family Man 3 में इस पुराने किरदार की हुई एंट्री.... 5) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई केसरी 2.... 6) अमेरिका के 22 MQ-9 बाहुबली ड्रोन गिराकर हूतियों ने दिखाया दम, यमनी गुट ने कैसे तैयार किया एयर डिफेंस?.... 7) यूक्रेन में रूसी मिसाइलों का कहर, 6 बच्चों समेत 9 की मौत....
मनोज टाइगर और अंशुमान राजपूत अब दिखेंगे रंगमंच पर साथ
Monday, October 23, 2023 - 11:26:31 PM - By News Desk

मनोज टाइगर और अंशुमान राजपूत अब दिखेंगे  रंगमंच पर साथ
"कुंवर अस्तभान"
हिंदी, तेलगु और भोजपुरी के मशहूर अभिनेता मनोज सिंह टाइगर अब बहुत जल्द ही भोजपुरी अभिनेता अंशुमान सिंह राजपूत के साथ मुंबई में अब रंगमंच पर नज़र आएंगे।
हरिशंकर परसाई की कालजई रचना "कुंवर अस्तभान" का मंचन जल्द ही मुंबई में होने की घोषणा की गयी है, जिसे निर्देशित किया है खुद मनोज टाइगर ने और नाट्य रूपांतरण किया है राकेश चतुर्वेदी ने, साहित्य की इस महान रचना में मनोज टाइगर के साथ अंशुमान राजपूत भी दिखेंगे, जिसकी वजह से ये प्ले अभी से चर्चे में आ गया है.
हरिशंकर परसाई की ये रचना एक राजा और एक रंक दो दोस्तों की कहानी पर आधारित है, राजा परीक्षा में असफल होने के बाद आत्महत्या करने का विचार करता है और फिर इसी घटना के इर्द गिर्द कहानी का ताना बाना बना गया है.
मनोज टाइगर रंगमंच की दुनिया में अपना एक अलग मक़ाम रखते है, फिल्मों में व्यस्तता के बाद भी रंगमंच के लिए समय निकाल लेते है, और पंचम रंग नाम की संस्था बना कर नयी प्रतिभाओ की प्रतिभा को निखारने का काम भी करते है.