Wednesday, April 24, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का उद्धव ठाकरे पर हमला।
Monday, May 16, 2022 3:55:37 PM - By पायल शुक्ला

देवेन्द्र का उद्धव सरकार पर पलटवार मुंबई को तुम्हारे दुराचार और भ्रष्टाचार से करूंगा मुक्त,
रविवार को गोरेगांव के नेस्को सेंटर में बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा की सभा में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्तमान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कंज कसते हुए कहा कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग नहीं करना चाहता, बल्कि मुंबई को तुम्हारे भ्रष्टाचार, अनैतिकता और दुराचार से अलग करना चाहता हूं। आगे उन्होंने कहा हम एक ऐसी मुंबई बनाना चाहते हैं, जो महाराष्ट्र की शान बने।' बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री उद्ध‌व ठाकरे ने बीकेसी में आयोजित सभा में बीजेपी और देवेन्द्र फडणवीस पर मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की मंशा का आरोप लगाया था।
फडणवीस ने अपने भाषण में करार जवाब देते हुए बाबरी ढांचा, हनुमान चालीसा और आगामी बीएमसी चुनाव के मद्देनजर उद्ध‌व और शिवसेना, दोनों पर जमकर पलटवार किया । उन्‍होंने कहा क‍ि मुंबई और महाराष्ट्र का एक ही बाप हैं शिवाजी महाराज। देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव की सभा को लॉफ्टर सभा कहा। शनिवार को उद्धव ठाकरे द्वारा किए गए रैली पर देवेन्द्र ने कहा क‍ि कल की सभा कौरव की थी, आज की यह सभा पांडवों की है। देवेन्द्र ने कहा कि इन २ सालों में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के विकास के लिए किसी भी तरह की सभा का आयोजन नहीं किया।
संबोधन से पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में अन्य नेताओं के साथ महासंकल्प बैठक में हनुमान चालीसा का जाप किया। उद्धव पर करारा हमला बोलते हुए फडणवीस ने कहा क‍ि हम अपनी तलवारों से हिंदुत्व की लड़ाई लड़ेंगे।