Tuesday, April 23, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा: दिल्ली से औरैया जा रही वोल्वो बस पलटी, 10 से ज्यादा यात्री घायल
Thursday, November 5, 2020 2:53:02 PM - By न्यूज डेस्क

घटना स्थल
मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार की रात एक वोल्वो बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अनुसार चालक ने बताया कि बस का टायर फट गया था। इसके कारण बस बेकाबू होकर पलट गई।

यह हादसा थाना महावन क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 113 के नजदीक हुआ। वोल्वो बस दिल्ली से सवारियां लेकर औरैया जा रही थी। रात तकरीबन दो बजे माइल स्टोन 113 के नजदीक टायर फटने से वोल्वो बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर में टकराने के बाद पलट गई।


हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही राया थाना पुलिस और एक्सप्रेसवे के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए। घायलों को बस से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाकर एक्सप्रेसवे किनारे खड़ा कराया।

हादसे में महबूब निवासी सकीट एटा, सतीश, शहनवाज और हुसैन निवासी औरैया, रोहित और राजतिवारी घाटमपुर कानपुर, श्याम करन निवासी चरवारी महोबा समेत 12 यात्री घायल हुए हैं।