Saturday, April 20, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
पाकिस्तान के कबूलनामे पर शशि थरूर ने बीजेपी से पूछा- किस बात को लेकर कांग्रेस मांगे माफी
Saturday, October 31, 2020 - 5:54:45 PM - By न्यूज डेस्क

शशि थुरूर
पाकिस्तान में एक मंत्री की तरफ से वहां की संसद में पुलवामा हमला पाकिस्तान प्रायोजित बताए जाने के बाद देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दे को लेकर हमलावर रुख अपना रखा है तो वहीं दूसरी तरफ उसने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से माफी मांगने को कहा है।

जबकि, कांग्रेस ने बीजेपी के इस हमले पर पटलवार करते हुए पूछा है कि आखिर वह किसी बात को लेकर माफी मांगे।

दरअसल, पाकिस्तान के मंत्री की तरफ से पुलवामा हमले पर कबूलमाने के बाद केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पार्टी पर हल्ला बोला है। जावड़ेकर ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा- “पाकिस्तान ने यह माना कि पुलवामा हमला उसने किया है। अब कांग्रेस वाले और बाकी लोग जो साजिश की बात करते थे उनके देश से माफी मांगनी चाहिए।”

जावड़ेकर के इस हमले पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पटलवार किया है। थरूर ने इसके जवाब में ट्वीट करते हुए कहा- "मैं आखिर इस बात को जानने की कोशिश कर रहा हूं कि आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी माफी मांगे। क्या इसलिए कि कांग्रेस चाह रही है कि सरकार सेनाओं को सुरक्षित रखे? या फिर इसलिए कि हमने राष्ट्रीय त्रासदी का राजनीतिकरण नहीं किया? या फिर इसलिए कि शहीद जवानों के परिवारवालों के प्रति सांत्वना व्यक्त किया?"