Saturday, April 20, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
मुंबई में ड्रग केस की जांच कर रही NCB की बिल्डिंग में लगी आग
Monday, September 21, 2020 11:12:06 PM - By न्यूज डेस्क

घटना स्थल
मुंबई की एक्सचेंज बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई है. बता दें कि इसी बिल्डिंग में एनसीबी का दफ्तर भी है जो बॉलीवुड में ड्रग्स केस की जांच कर रही है.

दक्षिण मुंबई की जिस एक्सचेंज बिल्डिंग में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का दफ्तर है वहां सोमवार दोपहर करीब 1 बजे आग लग गई. इस हादसे में एनसीबी के अधिकारी बाल बाल बचे. फायर ब्रिगेड ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया और उसे इमारत के बडे हिस्से में फैलने से रोक दिया.

मुंबई में एनसीबी के उप निदेशक मुथा अशोक जैन के मुताबिक दोपहर के वक्त जब वे इमारत की तीसरी मंजिल पर अपने दफ्तर में मौजूद थे तो अचानक वहां धुआं फैलने लगा. पहले उन्हें लगा कि एयरकंडीशनिंग मशीन में आग लगी है लेकिन जल्द ही सहकर्मियों ने बताया कि उनके दफ्तर के ठीक नीचे, दूसरी मंजिल पर आग की चपेट में आ गई है. जैन ने तुरंत इसके बाद अपने दफ्तर की बिजली का मेन स्विच बंद किया और सभी कर्मचारियों को फायर ड्रिल के मुताबिक तुरंत बाहर निकलने का निर्देश दिया. ड्रग्स के मामले में पकडे गये आरोपियों को भी तुरंत इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया.