Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
भारत की अमेरिका को खरी - खरी
Saturday, July 25, 2020 3:00:45 PM - By पुरुषोत्तम कनौजिया

चाबहार पोर्ट फ़ाइल पिक
भारत ने अमेरिका को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि वो हमें न बताए कि हम चाबाहार पोर्ट पर क्या करें और क्या न करें चाबहार हम तीन देशों के बीच का मामला है उसमें अमेरिका को कूदने की जरूरत नहीं है । ये बातें ईरान में भारत के एम्बैसडर गद्दाम धर्मेंद्र ने तेहरान में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू के दौरान कही । उन्होंने कहा कि हम चाबाहार का विकास करने के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए उपयोग मे आने वाले भारी उपकरणों को खरीदारी के ऑर्डर कई देशों को गए हैं । जिसमें जर्मनी , इटली , फिनलैंड , और चीन जैसे देश शामिल हैं ।

भारत ही करेगा चाबाहार पोर्ट का विकास

भारत पर अमेरिकी दबाव पर बोलते हूए गद्दाम धर्मेंद्र ने कहा कि हमारे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है , इसीलिए अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान के साथ हमारे रिश्तें कायम हैं । भारत एकमात्र देश है जिसका ईरान के साथ भारतीय रूपए और ईरानी रियाल में व्यापार हो रहा है । सच्चाई ये है कि हम चाबाहार के लिए काम कर रहे हैं , हम चाबाहार के लिए उपकरण खरीद रहे हैं, हम चाबाहार के लिए तैयारी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमारे बीच पिछले एक साल में व्यापार बढ़ा है । भारत ने इस बीच एक मिलियन से ऊपर गेंहूं , चावल, और शक्कर का निर्यात चाबाहार पोर्ट के माध्यम से किया है ।
यह तीन देशों के बीच की है बात चौथे देश को नहीं देना चाहिए दखल

ज्ञात हो कि चाबाहार पोर्ट का विकास तीन देशों ईरान , भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए समझौते के तहत हो रहा है, हमे इसके लिए अमेरिकी संबंधों के बावजूद लोन भी मिल रहा है । अभी हाल में खबरें आ रही थीं कि ईरान ने भारत को चाबाहार और जहेदान के बीच बनने वाले रेल प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया है । जिसके बाद भारत ने कहा था कि हम इस बारे में ईरान से बात कर रहे हैं और जल्द ही सकारात्मक नतीजें सामने आएंगे ।