Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
लॉकडाउन तोड़ने के लिए कहने वाला शख्स गिरफ्तार
Friday, April 3, 2020 3:17:33 PM - By पुरुषोत्तम कनौजिया

मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस ने फैसल शेख नामक शख्स को गिरफ्तार किया है । आरोप है कि फैसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लॉक डाउन का उल्लघंन करने के लिए उकसाता था । वह अपने कई विडियोज में लोगों से घर से बाहर निकलने और कोरोना वायरस को गम्भीरता से न लेने की बात कहते हुए देखा गया था । लोगों को अल्लाह का वास्ता तक देता था । उसके इंस्ट्राग्राम पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स है, वो टिक टॉक पर विडियोज भी बनता था ।
सुनैना नामक महिला की शिकयत पर मुंबई पुलिस ने मामले की जांच कर उसे गिरफ्तार कर लिया । जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग आपस में भिड़ गए । उसके समर्थक इसे अभिव्यक्ति की आजादी का उल्लंघन बता रहे हैं तो वहीं विरोधी उस महिला को बधाई से रहे हैं जिसने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि ऐसी मानसिकता रखने वाले लोगों तक एक कड़ा संदेश पहुंचे ।