Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
कोरोना वायरस को राज्य आपदा घोषित करने वाला देश का पहला राज्य बना केरल
Tuesday, February 4, 2020 11:14:53 AM - By पुरुषोत्तम कनौजिया

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा
लगातार तीसरे व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केरल सरकार ने राज्य आपदा घोषित कर दिया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने प्रेस कान्फ्रेस में बताया कि प्रभावी रूप से इस समस्या से निपटने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
 राज्य आपदा  प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद  स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि हम और ज्यादा मामलों के आने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। हमे जल्द से जल्द इस समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने पड़ेंगे। स्वास्थ्य सचिव राजन  ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा की हमने छुट्टी पर गए राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को काम पर वापस बुलाया है।  
अब तक चीन  के वुहान शहर से 2239 लोगों को लाया गया है जिसमें से 2155 लोगों को घरों में बंद करके रखा गया है  और 84 लोगों को  आईसीयू में रखा गया है। 140 सैंपल पुणे की नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ विरोलॉजी में भेजे गए थे जिसमें से 46 नकारात्मक रहे हैं बाकी की जांच जारी है।
 स्वास्थ्य मंत्री  ने राज्य के लोगों से सावधानियां बरतने और सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि चीन से आए सभी लोगो को कम से काम 28 दिनों तक घर के अंदर रहना होगा । जिससे इस वायरस के बारे में पता लगाया जा सके और किसी अन्य व्यक्ति तक यह वायरस न पहुंचे।