Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
फेसबुक दुनिया के शीर्ष 10 ब्रैंड से हुआ बाहर, एप्पल पहले स्थान पर
Sunday, October 20, 2019 2:21:24 AM - By न्यूज डेस्क

प्रतीकात्मक चित्र
फेसबुक ने दुनिया के शीर्ष 10 ब्रैंडों की सूची से बाहर हो गया है। वैश्विक ब्रैंड कंसल्टेंसी 'इंटरब्रैंड' की वर्ल्ड की बेस्ट 100 ब्रैंडों की वार्षिक रैंकिंग में फेसबुक को टॉप 10 में स्थान नहीं मिला है।

फेसबुक ने दुनिया के शीर्ष 10 ब्रैंडों की सूची से बाहर हो गया है। वैश्विक ब्रैंड कंसल्टेंसी 'इंटरब्रैंड' की वर्ल्ड की बेस्ट 100 ब्रैंडों की वार्षिक रैंकिंग में फेसबुक को टॉप 10 में स्थान नहीं मिला है। फेसबुक की रैंकिंग 8वें स्थान से गिरकर 14वें पायदान पर आ गई है। गोपनीयता घोटालों और साल-दर-साल की जांच से प्रभावित होने के चलते ऐसा हुआ है। 100 सर्वश्रेष्ठ ब्रैंडों की सूची में पहला स्थान एप्पल का है, इसके बाद गूगल और अमेजन का नाम आता है। माइक्रोसॉफ्ट इस सूची में चौथे, कोका कोला पांचवें और सैमसंग छठे स्थान पर है।

सातवें स्थान पर टोयोटा, मर्सिडीज आठवें, मैकडॉनल्ड्स नौवें और डिज्नी 10वें स्थान पर है। इस बीच अमेरिका की एक अदालत ने फेसबुक की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उस पर इलिनोइस के नागरिकों के फेशियल रिकग्निशन संबंधी डाटा के कथित दुरुपयोग के खिलाफ 3500 करोड़ डॉलर क्लास-एक्शन मुकदमा दायर किया गया था। सैन फ्रांसिस्को में नौ सर्किट वाले न्यायाधीशों की तीन न्यायाधीशीय पैनल ने फेसबुक की याचिका को खारिज कर दिया है। अब मामले की सुनवाई तभी होगी, जब सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप करेगा