Tuesday, April 23, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
वरिष्ठ पत्रकार सैयद सलमान का स्वर्णजयंती समारोह और व्यंग्यकार राजेश विक्रांत की पुस्तक बतरस का विमोचन आज
Monday, April 25, 2016 10:55:44 AM - By सरताज मेहदी

सैयद सलमान और राजेश विक्रांत
मुम्बई: हिंदी साप्ताहिक विकलांग की पुकार वरिष्ट पत्रकार सैयद सलमान के 50 वे जन्मदिन समारोह को एक शाम मानवीय सरोकारों के नाम रूप में मनाने जा रहा है। सोमवार 25 अप्रैल 2016 को शाम 6 बजे से सांताक्रुज पूर्व के मौलाना आजाद हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुम्बई विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ राम जी तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार व भाजपा नेता प्रेम शुक्ल, शिक्षाविद् डॉ विनोद टिबड़ेवाल, पूर्व डीसीपी रमेश वसईकर, लायन्स क्लब के सुदर्शन नायर समेत प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इसमें अखबार के सैयद सलमान विशेषांक का विमोचन (अतिथि सम्पादक, अभय मिश्र; मुख्य उपसम्पादक दोपहर का सामना) होगा साथ ही राजेश विक्रांत के प्रथम व्यंग्य संग्रह 'बतरस' तथा पत्रिका 'अवध ज्योति' के 'अवधी कविता' अंक का लोकार्पण शायर सागर त्रिपाठी, पण्डित किरण मिश्र, साहित्यप्रेमी शिवजी सिंह की उपस्थिति में किया जाएगा।
इस अवसर पर खन्ना मुजफ्फरपुरी, ज्योति त्रिपाठी, सुश्री पल्लवी माने, इमरोज आलम, संजय शर्मा अमान तथा जिज्ञासा पटेल बहुभाषी काव्यपाठ करेंगे। इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता का निवेदन सैयद आफताब मेहदी, सम्पादक तथा सरताज मेहदी, कार्यकारी सम्पादक ने किया है।
कार्यक्रम मे सम्मान पत्र वाचन अमर जीत मिश्र अध्यक्ष अभियान व कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ अनन्त श्रीमाली करेंगे। इस अवसर पर कवि डॉ रजनीकांत मिश्र, शायर सोहेल खान तथा होनहार चित्रकार सैयद मुहम्मद नुमान का विशेष सम्मान भी किया जाएगा। आयोजन समिति में पत्रकारिता कोश के सम्पादक आफताब आलम, राजदेव यादव, रमेश वोरा, गीतकार, गायक, संगीतकार व आरजे शिवजी पाण्डेय 'शिवम्', प्रोफसर सन्तोष तिवारी, पत्रकार राजेश एम् मिश्र, नमस्ते बॉलीवुड के सम्पादक धर्मेन्द्र पाण्डेय, अजीत सिंह, कवि रवि यादव, नूर हसन, प्रेम चौबे, निर्मल सन्देश के सम्पादक राधेश्याम विश्वकर्मा, ललन गुप्ता व बिंदास न्यूज के सम्पादक एबाद अंसारी के साथ साहित्य सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अमर त्रिपाठी शामिल हैं।