Wednesday, April 24, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
ठाणे- 1.19 करोड़ कीमत का बालू और अन्य उपकरण जब्त, जिला प्रशासन का छापा
Monday, February 29, 2016 6:02:15 PM - By कार्यालय प्रतिनिधि

प्रतीकात्मक तस्वीर
महाराष्ट्र जिला प्रशासन ने बालू के अवैध खनन के खिलाफ छह स्थानों पर छापामारी की जिसमे तकरीबन 1.19 करोड़ रूपये की बालू, वाहन और अन्य सामग्री जब्त किये जाने की खबर है।

सूत्रों के मुताबिक़ बालू की अवैध खनन रोकने के लिए कलेक्टर डॉ अश्विन जोशी के आदेश पर शनिवार को ठाणे के गैमुख, नगला, कोलशेट, कलवा और मुम्ब्रा रेती बंदर क्षेत्रों पर छापेमारी की गई थी।

सूत्र बताते हैं कि छापे के दौरान, छह ट्रक (करीब 60 लाख रूपये कीमत) एक जेसीबी मशीन (25 लाख) दो सक्शन पंप (6 लाख रूपये) और खुदाई करके निकाली गई बालू की 409 बोरियां (28.63 लाख रूपये) जब्त की गई है। कुल जब्ती करीब 1.19 करोड़ रूपये बताई जा रही है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि बालू के अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ कुल छह मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे छापे जिले के अन्य क्षेत्रों में भी डाले जाएंगे।