Tuesday, April 23, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
पालघर उपचुनाव में शिवसेना ने सीट बरक़रार रखी
Tuesday, February 16, 2016 2:41:05 PM - By एजेंसी

शिवसेना उम्मीदवार अमित घोडा विजयी
शिवसेना ने पालघर विधानसभा सीट जीतकर अपनी साख को बरक़रार रखा है। शिवसेना उम्मीदवार अमित घोडा ने कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र गावित को 18,948 वोटों से पराजित किया।
घोडा को 67,129 वोट मिले, जबकि गावित को 48,181 वोटों से संतोष करना पड़ा।

शिवसेना के तत्कालीन विधायक कृष्ण अजरुन घोडा के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा था।
घोडा का निधन 24 मई 2015 को हृदयाघात के चलते हो गया था। उपचुनाव में उनके बेटे अमित को शिवसेना ने उम्मीदवारी दी थी।

हालांकि यह एक बहुकोणीय मुकाबला था लेकिन असल टक्कर अमित घोडा और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गावित के बीच ही थी।

इस मुकाबले में शामिल अन्य उम्मीदवारों में शिवसेना की पूर्व नेता मनीषा निमकर :बहुजन विकास आघाडी दल:, चंद्रकांत वार्था :माकपा: और दिलीप ए दुमाडा :बहुजन मुक्ति पार्टी: शामिल थे।