Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
दादरी को लेकर भाजपा को राजनीतिक चश्में से ना देखें- भाजपा नेता जावेद इकबाल खान
Wednesday, October 21, 2015 - 3:17:11 PM - By सुमीत प्रवीण केशवा

 दादरी को लेकर भाजपा को राजनीतिक चश्में से ना देखें- भाजपा नेता जावेद इकबाल खान
सुमित केशवा - जावेद इक़बाल खान
देश की राजधानी दिल्ली के पॉलिटिकल एक्टिविस्ट व बीजेपी लीडर श्री जावेद इकबाल खान साहब जी जो कि सामाजिक कार्यों से जुड़े हुये हैं । समाज के उपेक्षित व पिछड़े वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करते हैं। विभिन्न टीवी चैनलों में सामाजिक मुद्दों पर बहस…… साथ ही सांस्कृतिक कार्यों में रुचि तथा शेरो शायरी का भी शौक रखते हैं। कई मुस्लिम नेता आज भाजपा से जुड़े हैं…कई बार कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, ऐसे में देश में भाईचारे को बढ़ाने व गंगा ज़मुनी तहज़ीब को ज़िंदा रखने में इनका बड़ा योगदान है। हमारी सहयोगी सुमीत प्रवीण केशवा ने की जावेद इक़बाल खान से ख़ास बात, प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश…….

सुमीता केशवा- आप मुस्लिम होते हुये भी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। जबकि भाजपा को हिन्दुत्ववादी पार्टी कहा जाता है। आर एस एस का ही ब्रान्च कहा जाता है। क्या कारण रहे कि आपने भाजपा जॉइंट की?
जावेद इकबाल खान - आपने बहुत सारे सवालात किये हैं। भारतीय जनता पार्टी के आज़ादी के पहले और आज़ादी के बाद का जो पोलिटिकल सफ़र है वो साफ़ है। मुसलमानों का भाजपा के साथ शामिल होना भाजपा की साफ़ नीतियों की वजह से ही है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ये एक मुसलमानों का मंच है……जिसको आर एस एस ने बनाया है। जोकि मुसलमानो के हित में काम करता है। इसको भाजपा से अलग करके नहीं देखा जा सकता है।

सुमीता- आपकी सरकार है….आपने अच्छे दिन लाने का वायदा किया था…..महंगाई चरम पर है ..कब आयेंगे अच्छे दिन?
जावेद इकबाल खान- देखिये साठ साल के शासन के बावजूद देश की हालत खस्ता है…भाजपा को आये अभी समय ही कितना हुआ है…… इसके साथ ही बहुत सारे सवालात….महंगाई एक मुद्दा है। अच्छे दिनों के सवालात…..इस बार जब सेंट्रल में हमारी सरकार बनी और बड़ी तादाद में सिर्फ़ हिन्दुस्तान के हिन्दू भाईयों ने ही नहीं बल्कि मुसलमान भाईयों ने भी एक बड़ी तादाद में भाजपा को वोट देकर उन्हें सत्ता में लाने की कोशिश की । इससे ये लगता है कि ये तो जो तब्दीली यहां की 125 करोड़ की आवाम ने भारतीय जनता पार्टी के सुपुर्द जो पावर व अपने रिप्रेजेन्टेटिव चुनकर जो सेन्ट्रल में गवर्मेंट बनाई है उससे महसूस होता है कि अच्छे दिन आने की शुरुआत हो गई है।

सुमीता- मानाकि मोदी जी का विज़न बहुत क्लीयर है…उनकी विदेशी यात्रायें भी सफ़ल हो रही हैं..क्या आपको नहीं लगता कि पहले महंगाई पर कंट्रोल किया जाना चाहिये ताकि जनता का भरोसा जीत सकें?
खान साहब- हिन्दुस्तान की तारीख में ज्यादातर वक्त कांग्रेस ने रूल किया है। और उनकी ही हुकूमत रही है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में यहां की आवाम को नाउम्मीद किया है। इसमें महंगाई एक बड़ा फ़ेक्टर है….. करप्शन है….कम्युनल राइट्स हैं….औरतों की हिफ़ाज़त है…… और दिन ब दिन हिन्दुस्तान के जो नेबरिंग स्टेट्स हैं कंट्रीज़ हैं….उनसे रिलेशन खराब होना….उनकी फ़ॉरेन पॉलिसी बहुत ज्यादा कामयाब नहीं रही। जिसकी वजह से हिन्दुस्तान के लोगों ने एक मुतबादिल के तौर पर भाजपा को एक बड़ी तादाद वोट देकर उन्हें पावर में बैठाने का काम किया है। हम लोग चाहते हैं कि भाजपा के जो काम का तरीका है, और जिससे आवाम को ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा पहुंचे, वो करें। इसमें आप ये देखेंगे कि आने वाले दिनों में तमाम के तमाम सूबे और यहां तक मैं ये कहूं कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लोगों को फ़ायदा पहुंचने के इमकनात हों। हमारी पार्टी भाजपा व उसके एलायेन्ट्स एनडी ए की कोशिश यही होगी कि ऐसे लोग जिनसे हम लोग सत्ता में आये, अमीर से अमीर को लेकर व गरीब से से गरीब आवाम तक हमारे काम व गवर्न्मेंट के फ़ायदे उन तक पहुंचे।

सुमीता – इस वक्त देश का सबसे सुलगता मुद्दा है दादरी कांड, जो किसी धर्म निरपेक्ष देश के लिये बेहद शर्मनाक है….मोदी जी की भी इसे लेकर बहुत देर से प्रतिक्रिया आई……राजनीति में एक दूसरे पर दोषारोपण हो रहा है….केन्द्र सरकार राज्य सरकार से उपर होती है आपकी सरकार क्या एक्शन ले रही है?
खान साहब- दादरी कांड बेहद निंदनीय घटना है। मुस्लिम वहां पर आज़ादी के पहले से रह रहे हैं। तमाम वर्ग के लोगों ने मिलजुलकर मंदिर व मस्ज़िद बनाई हैं। एकाएक ऐसी घटनायें दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यूपी की लोकल इंटेलिजेन्स एजेंसी व इन्फ़ोर्मेशन विभाग को बढ़ाया जाना चाहिये जोकि राज्य सरकार नहीं बढ़ाती…कोई घटना घट जाये तो बीजेपी जिम्मेदार…..नौकरी नहीं मिल रही तो बीजेपी जिम्मेदार…लॉ एन आर्डर मेन्टेन नहीं कर पा रहे तो बीजेपी जिम्मेदार….दादरी कांड को राजनीतिक चश्में से न देखें …हमें उस परिवार के प्रति पूर्ण सहानूभूति है। रही बात एक्शन की तो केन्द्र सरकार के हमेशा गवर्नर होते हैं , जो केन्द्र सरकार को रिपोर्ट करते हैं। उनसे अपडेट ली जाती है। गवर्नर रिपोर्ट कर रहे हैं…केन्द्र सरकार राज्य सरकार को सहयोग करना चाहती है पर राज्य सरकार ही नहीं चाहती कोई काम करना।

सुमीता- भाजपा पर कई तरह के आरोप लगा रही हैं विरोधी पार्टियां…..अच्छे दिन पर चुटकुले तक बनाये जा रहे हैं?
खान साहब- अच्छे दिन व बुरे दिन तो आप देख रहे होंगे कि इतने साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने देश को एक तबाही व बरबादी के रास्ते पर पहंचा दिया जहां पर महंगाई, निपुटिज़, कम्युनल राइट्स , माइनोरिटीज़ को साइ्ड लाइन करना ये तमाम वो चीज़ें हैं जिससे लोगों का विश्वास उनके उपर से खत्म होने लगा।लोगों ने भाजपा को एक ऐसा मौका दिया कि वो अपनी हुकूमत बनाये और जो चीज़ें आवाम की है ..जिन चीज़ों पर हमने आवाम से वादे किये थे हम कोशिश करेंगे कि हम उनको पूरा करें। और आईन जो हिन्दुस्तान का कांस्टिट्युशन है,उसी के मुताबिक देश चलेगा। कोई अपनी लाठी चलाये तो ऐसा नहीं होगा। हर आदमी को चाहे वो बड़ा हो या छोटा। तमाम लोगों को कानून फ़ॉलो करना पड़ेगा।

सुमीता- अभी बिहार में चुनावी दौर चल रहा है कड़ी टक्कर है…..आप देश के नाम क्या मैसेज देना चाहेंगे
खान साहब- भारत के तमाम दोस्तों को सलाम …आदाब…ये बड़ी खुशी की बात है कि डॉ. प्रेम कुमार जी को भाजपा ने एनडी ए के चीफ़ मिनिस्टर के तौर पर केंडीडेट प्रपोज़ किया है। आपसे दर्खास्त है कि आप आपका परिवार आपके दोस्त आपके करीब के शहर के जानने वालों से दर्खास्त है कि सिर्फ़ डॉ. प्रेमकुमार को विजयी बनायें बल्कि भाजपा को एक अच्छा मौका दें। ताकि बिहार में सरकार भाजपा की बन सके और आवाम तक भाजपा द्वारा फ़ायदा पहंच सके…शुक्रिया…