Tuesday, April 23, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
मुंबई में सेवानिवृत्ति समारोह संपन्न
Tuesday, June 2, 2020 - 3:49:37 PM - By विनय सिंह

मुंबई में सेवानिवृत्ति समारोह संपन्न
त्रिभुवन सिंह की विदाई समारोह का दृश्य

12 दिसंबर 1979 को पुणे में आर.पी.एफ सिपाही के रूप में भर्ती होने के बाद से लगभग 40 वर्षो तक रेलवे की सेवा की। ट्रेनिंग हुई बिना(म.प्र.) और चिकहिल(सोलापुर) में। पहली पोस्टिंग कुर्ला कारशेड में और आखिरी पोस्टिंग वडाला रोड में हुई। मात्र 314 रुपए वेतन से शुरुआत करने वाले सब इंस्पेक्टर त्रिभुवन सिंह उर्फ टी.एन.सिंह सेवानिवृत हो गए। कोरोना के कारण एक सादे समारोह में उनके छोटे भाई सब इंस्पेक्टर एन.पी.सिंह और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

त्रिभुवन सिंह ने अपने विदाई समारोह के भावुक क्षणों में बताया कि, “4 मई 1960 को जौनपुर जिले के एक छोटे से गांव ‘छत्तिसा कला’ में ‘त्रिभुवन सिंह’ का यानि मेरा जन्म हुआ। मेरे जीवन का सफर भी एक आम भारतीय जैसा ही प्रारम्भ हुअा। वर्ष 1970 के दिसंबर माह की एक सर्द रात में माताजी के करुण क्रंदन ने हमारे परिवार के जीवन की कहानी को ही बदल दिया। थोड़ी ही देर में हमारे दरवाजे पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिसको देखो वही रो रहा था, लग रहा था जैसे पेड़ पौधे जानवर सब रो रहे थे। हां, पिताजी का साया हमारे ऊपर से उठ गया था। मैं भी बस रोए जा रहा था, इसका कोई एहसास नहीं था कि भविष्य में इसका क्या परिणाम होने वाला है। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे हमें अब इसी तरह जीवन भर रोना पड़ेगा। चूँकि सभी बच्चों में सबसे बड़ा और समझने लायक मैं ही था। एक दिन अकेले में मां को रोते देखा, मुझसे मां का विलखना बर्दास्त नहीं हुआ। मैंने मां के पास जाकर प्यार से उसका हाथ पकड़कर धीरे से कहा, मां आज से मैं तेरी नाव को पार लगाऊंगा। तब से लेकर आज तक मैं अपनी मां को दिए वचन का निर्वहन करने के लिए संघर्ष कर रहा हूँ।

मैं इसमें कितना सफल हुआ कितना असफल, इसका निर्णय मेरी मां के अलावा कोई नहीं कर सकता। उसी संघर्ष की कड़ी में एक अविस्मरणीय पड़ाव आज 31 मई 2020 को समाप्त हुआ है,जब मैं सेवानिवृत्त हो रहा हूं। आज मेरा परिवार वट वृक्ष के समान विशाल हो चुका है। सभी लोग अपने पैरों पर खड़े हो चुके हैं। जो राह हम भाइयों ने बनाई उस राह पर पूरा परिवार अग्रसर है। खुशी इस बात की है कि आज भी हमारा परिवार संयुक्त है। ईश्वर से प्रार्थना है कि इसी तरह सभी सफलता प्राप्त करते रहें और आजीवन प्रसन्न रहें।”