Friday, April 19, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के मुद्दे पर केंद्र सरकार और कांग्रेस में ठनी
Saturday, April 30, 2016 - 9:29:47 AM - By एजेंसी

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के मुद्दे पर केंद्र सरकार और कांग्रेस में ठनी
फ़ाइल फ़ोटो
कांग्रेस को वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में घेरने का कोई मौक़ा भाजपा चूक नहीं रही। कांग्रेस पर अपना हमला तेज करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए उनसे अगस्तावेस्टलैंड को दी गयी ‘रियायतों की संख्या’ बताने को कहा जिससे भारत के हितों के साथ समझौता किया गया।
वहीँ दूसरी तरफ अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के मुद्दे पर कांग्रेस के रूख पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘उन्हें मामले में सच सामने आने देना चाहिए ।’’ सिंह ने यह बात उस वक्त कही जब उनसे पूछा गया कि क्या, खबरों के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन हुआ क्योंकि अगस्ता के पास भारतीय वायुसेना से जुड़े अहम और गोपनीय दस्तावेज मौजूद थे।
इस डील में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब केंद्र सरकार ने प्रेस रिलीज जारी करके दिया है। इसमें साफ किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के साथ कोई डील नहीं की है। यह आरोप मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए लगाया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल और प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्रा पर लगाए गए आरोपों को भी सिरे से खारिज किया गया है।
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सरकार की इस डील में जांच किए जाने को लेकर 10 प्रश्न पूछे गए हैं और सरकार की कड़ी निंदा की गई है। इनमें से एक सवाल था, “क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी इटली के साथ कांग्रेस की सत्ता के बारे में साजिश को लेकर कोई डील की?”