Friday, April 19, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों का प्रदर्शन अभी भी जारी, गांधी मूर्ति के पास दे रहे हैं धरना
Monday, September 21, 2020 - 11:09:25 PM - By न्यूज डेस्क

राज्यसभा के सांसद
राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों का संसद परिसर में धरना प्रदर्शन जारी है. सांसदों का कहना है कि रातभर धरने पर बैठे रहेंगे. इस दौरान विपक्षी दलों के कई नेताओं ने धरना दे रहे सांसदों का मौके पर पहुंचकर समर्थन किया.


सांसद अपने साथ तकिया और गर्मी से बचने के लिए पंखे लेकर आए हैं. धरने के संबंध में एक सांसद ने कहा, ‘‘यह अनिश्चितकालीन धरना होने जा रहा है. हम झुकेंगे नहीं.’’


इन सदस्यों को किया गया है निलंबित


निलंबित किए गए सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और डोला सेन, कांग्रेस के राजीव सातव, सैयद नजीर हुसैन और रिपुन बोरा, आप के संजय सिंह, माकपा के केके रागेश और इलामारम करीम शामिल हैं. सभी सांसद कल कृषि विधेयक पर चर्चा के दौरान सदन में विरोध कर रहे थे.