Tuesday, April 23, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
राज्यसभा में कागज फाड़ने और माइक तोड़ने वाले सांसदों के खिलाफ ऐक्शन लेंगे चेयरमैन नायडू
Sunday, September 20, 2020 - 5:17:29 PM - By न्यूज डेस्क

राज्यसभा
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा चेयरमैन एम वेंकैया नायडू उन सांसदों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं, जिन्होंने रविवार को कृषि सुधार विधेयकों को पारित कराए जाने के दौरान सदन में हंगामा किया। इन सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी करते हुए बिल की कॉपी फाड़ी और आसन के माइक को भी तोड़ डाला। इसके अलावा रूल बुक को भी उपसभापति पर उछाला गया।

तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ'ब्रायन, कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा, आप सांसद संजय सिंह और डीएमके सांसद तिरुचि शिवा को उपसभापति हरिवंश के पोडियम माइक को झपटते देखा गया। इन सांसदों ने आसन के नजदीक आकर नारे लगाए और कागज भी फाड़े। टीएमसी सांसद ने तो रूल बुक को उपसभापति पर उछाल दिया। हंगामा इतना अधिक बढ़ गया कि सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा।

सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि राज्यसभा चेयरमैन सांसदों के इस व्यवहार से काफी निराश हैं और वे इन सांसदों के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं। बीजेपी भी इन सांसदों के रुख से नाराज है। सदन में मौजूद बीजेपी के कई सांसदों ने कहा कि असंसदीय व्यवहार को लेकर इन सांसदों पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए।