Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
सोनिया गांधी पर अनुराग ठाकुर के बयान के बाद लोकसभा में भारी हंगामा
Friday, September 18, 2020 - 5:01:30 PM - By न्यूज डेस्क

अनुराग ठाकुर
गांधी परिवार पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान के बाद लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला है. बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर के बयान के बाद हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए रोक दी गई है.


वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''विपक्ष सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहा है. कोई कारण तो वो बताए कि क्यों पीएम केयर्स फंड ठीक नहीं है. इनको नोटबंदी, जीएसटी, तीन तलाक सब खराब ही लगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक, हर कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड को सही ठहराया. छोटे-छोटे बच्चों ने गुल्लक तोड़कर चंदा दिया.

उन्‍होंने आगे कहा, ''नेहरूजी ने फंड बनाया आज तक उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया. आपने केवल एक परिवार गांधी परिवार के लिए ट्रस्ट बनाया था. सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाया था, इसकी जांच होनी चाहिए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.''


लोकसभा में कराधान और अन्य विधियां (कतिपय उपबंधों का संशोधन एवं छूट) विधेयक 2020 पेश किये जाने के दौरान अनुराग ठाकुर ने बयान दिया जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. जिसके कारण सदन की कार्यवाही 3 बजकर 50 मिनट पर आधे घंटे के लिये स्थगित कर दी गई.


एक बार के स्थगन के बाद लोकसभा की बैठक फिर शुरू होने पर भी सदन में शोर शराबा जारी रहा और कुछ ही मिनट बाद कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई.