Thursday, April 18, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
कोरोना वायरस को राज्य आपदा घोषित करने वाला देश का पहला राज्य बना केरल
Tuesday, February 4, 2020 - 11:14:53 AM - By पुरुषोत्तम कनौजिया

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा
लगातार तीसरे व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केरल सरकार ने राज्य आपदा घोषित कर दिया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने प्रेस कान्फ्रेस में बताया कि प्रभावी रूप से इस समस्या से निपटने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
 राज्य आपदा  प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद  स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि हम और ज्यादा मामलों के आने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। हमे जल्द से जल्द इस समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने पड़ेंगे। स्वास्थ्य सचिव राजन  ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा की हमने छुट्टी पर गए राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को काम पर वापस बुलाया है।  
अब तक चीन  के वुहान शहर से 2239 लोगों को लाया गया है जिसमें से 2155 लोगों को घरों में बंद करके रखा गया है  और 84 लोगों को  आईसीयू में रखा गया है। 140 सैंपल पुणे की नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ विरोलॉजी में भेजे गए थे जिसमें से 46 नकारात्मक रहे हैं बाकी की जांच जारी है।
 स्वास्थ्य मंत्री  ने राज्य के लोगों से सावधानियां बरतने और सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि चीन से आए सभी लोगो को कम से काम 28 दिनों तक घर के अंदर रहना होगा । जिससे इस वायरस के बारे में पता लगाया जा सके और किसी अन्य व्यक्ति तक यह वायरस न पहुंचे।